राजधानी देहरादून में बदमाशों के हौसले दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं। ISBT फ्लाईओवर के नीचे बीती देर रात कुछ युवकों ने फायरिंग कर दी। जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। Dehradun ISBT Firing Video तभी लोगों ने उसे पकड़ लिया और मारपीट कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस को आरोपी के पास से देसी कट्टा भी मिला है। मामला पटेल नगर कोतवाली क्षेत्र का है। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। पुलिस ने जानकारी पर अज्ञात लड़की-लड़की के आपसी विवाद का मामला सामने आया था। विवाद के दौरान दोनों युवक-युवती मौके से फरार हो गए. आरोपी आयुष राठी को उससे अवैध देसी कट्टा बरामद होने के कारण गिरफ्तार किया गया है। वहीं जो वीडियो सामने आया है, उसमें एक व्यक्ति खुद के पैर में गोली लगने की बात कर रहा है, लेकिन इस तरह की कोई पुष्टि नहीं है।