सोमवार 29 सितंबर देर रात पटेल नगर थाना क्षेत्र में बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर आ गए थे। लाल पुल के पास लोगों की भारी भीड़ एकत्र हो गई थी। Controversial Social Media Post इस दौरान कुछ लोगों ने नारेबाजी की। साथ ही सड़क जाम कर शहर का माहौल खराब करने का भी प्रयास किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को वहां से खदेड़ा। संवेदनशील इलाकों में पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है। पुलिस-प्रशासन की सख्त चेतावनी है कि कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी। वहीं सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करने और आपत्तिजनक कमेंट करने के संबंध में कोतवाली पटेल नगर पुलिस की तरफ से खुद ही मुकदमा दर्ज कराया गया है। साथ ही आपत्तिजनक कमेंट करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है।