उत्तरकाशी के पर्वतीय इलाकों में हो रही बारिश के कारण भागीरथी नदी का जलस्तर बढ़ रखा है। ऐसे में पुलिस भी लोगों से नदी के किनारे न जाने की अपील कर रही है। Woman Drowned In Bhagirathi River इस बीच बुधवार दोपहर अपने पति के साथ एक महिला जल भरने उजेली के पास नदी में गई। जब तक वह जल भरती, तब तक उसका पैर फिसल गया और वह भागीरथी नदी के तेज बहाव में बह गई। सूचना मिलने ही पुलिस सहित एसडीआरएफ और क्यूआरटी की टीमें मौके पर पहुंची। टीम ने नदी में खोज-बचाव अभियान चलाया, लेकिन नदी के तेज बहाव और बढ़े हुए जलस्तर में उसका कुछ पता नहीं लग पाया है।
नगर कोतवाल निरीक्षक भावना कैंथोला ने बताया कि खांड गांव निवासी कैलाशी देवी से मिली जानकारी के मुताबिक, उसकी ननद कस्तूरी देवी पत्नी दरवियान निवासी नारायणपुरी बड़कोट उनके घर पर आए हुए थे। बुधवार दोपहर बाद कस्तूरी देवी अपने पति के साथ गंगा जल भरने के लिए उजेली घाट पर गई थी। वहां पर अचानक उसका पैर फिसलने के कारण वह भागीरथी नदी के तेज बहाव में बह गई। सूचना मिलने पर एसडीआरएफ, पुलिस, क्यूआरटी टीम मौके पर पहुंची। कैंथोला ने बताया कि उजेली समेत तिलोथ और केदारघाट तक नदी में खोज-बचाव अभियान चलाया जा रहा है। लेकिन महिला का कुछ पता नहीं लग पाया है।