उत्तराखंड में मॉनसूनी बारिश का कहर जारी, आज कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

Share

उत्तराखंड में इन दिनों जमकर मॉनसूनी बारिश हो रही है। पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक मौसम का मिजाज बदल चुका है। कई संपर्क मार्ग पहाड़ी से मलबा और बोल्डर गिरने से लगातार बाधित हो रहे हैं। जबकि बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर बह रहे हैं. वहीं मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कई जिलों में बारिश का पूर्वानुमान जताया है। जिसके लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर लोगों को सचेत रहने की अपील की है। टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल, देहरादून, नैनीताल, चंपावत, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में गुरुवार सुबह पांच बजे तक बाढ़ की आशंका है। जिसके बाद उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने संबंधित जिलों को चेतावनी भेजते हुए सचेत रहने के लिए कहा है।

मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को तीन जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। अन्य जिलों में भी गरज के साथ तीव्र बौछारें पड़ सकती हैं। पर्वतीय क्षेत्रों में भी वर्षा का सिलसिला जारी है। प्रदेश में उत्तरकाशी के मोरी में सर्वाधिक 85 मिमी वर्षा दर्ज की गई। इसके अलावा चकराता, में भी जोरदार वर्षा हुई। बदरीनाथ, केदारनाथ समेत चारों धाम और आसपास के क्षेत्रों में देर रात वर्षा के दौर हुए। ज्यादातर पहाड़ी मार्गों पर जगह-जगह भूस्खलन होने से यातायात बाधित हो रहा है। बात राजधानी देहरादून की करें तो यहां आसमान में आंशिक रूप से लेकर आमतौर पर बादल छाए रहेंगे। हल्की से मध्यम बारिश गरज और चमक के साथ हो सकती है।