उत्तराखंड राजभवन में सजा फूलों का संसार, तीन दिन के बसंतोत्सव की हुई शुरुआत

उत्तराखंड राजभवन में आज से तीन दिवसीय बसंतोत्सव की शुरुआत हुई। इस साल विशेष पोस्टल कवर के लिए थुनेर का चयन किया गया है।

Share

उत्तराखंड राजभवन में आज से तीन दिवसीय बसंतोत्सव का आगाज हो गया है। 1 मार्च से 3 मार्च तक आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के फूलों की प्रजातियों की प्रदर्शनी लगाई गई है। Uttarakhand Vasanthotsav 2024 राज भवन में लगी पुष्प प्रदर्शनी में इस बार सॉइल्स कलर से उगाई जाने वाले हाइड्रोपोनिक कल्टीवेशन की विशेष प्रतियोगिता रखी गई है। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने कहा, इस साल विशेष पोस्टल कवर के लिए थुनेर का चयन किया गया है। यहां आपको उत्तराखंड के विभिन्न फ्लोरीकल्चर और बायोडायवर्सिटी के करीब से दीदार होंगे। हर बार की तरह इस बार भी देहरादून राजभवन में आयोजित किया जा रहे बसंत महोत्सव में प्रदेश भर से फ्लोरीकल्चर से जुड़े किसान अपने पुश उत्पादन को लेकर के देहरादून राज भवन में पहुंचे हैं। आम जनमानस यहां जाकर हिमालय बायोडायवर्सिटी की मिसाल पेश करती इस प्रदर्शनी का लुफ्त उठा सकते हैं।

राज्यपाल ने वसंतोत्सव में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी की अपील करते हुए कहा, ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर यहां पर पुष्प-प्रदर्शनी, प्रतियोगिताओं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लें। तीन दिवसीय आयोजन में 15 मुख्य प्रतियोगिताओं की श्रेणी में कुल 53 उप श्रेणी हैं, जिनमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय श्रेणी प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। इस तरह कुल 159 पुरस्कार निर्णायक मण्डल के निर्णय के बाद तीन मार्च को दिए जाएंगे। विभाग के संयुक्त निदेशक रतन कुमार ने बताया इस बार बसंत महोत्सव में 15 अलग-अलग कैटेगरी में पुष्प प्रदर्शनी कंपटीशन का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया फूलों से बनाई जाने वाली रंगोली की प्रतियोगिता भी आयोजित की गई है। उन्होंने बताया इस दौरान कट फ्लावर कंपटीशन, बोनसाई, रूफटॉप गार्डनिंग सहित तमाम तरह की इवेंट आयोजित की जा रही है।