Accident: गंगोत्री हाईवे पर अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, चालक की दर्दनाक मौत

Share

उत्तराखंड में लगातार सड़क हादसे बढ़ते ही जा रहे है और लोग असमय ही मौत के मुंह में समा रहे हैं। इसी बीच हादसे की खबर उत्तरकाशी से आ रही है। Car Accident Uttarkashi गंगोत्री हाईवे पर सिंगोटी के पास एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर कर भागीरथी नदी किनारे जा पलटी। हादसे में कार चालक की मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, आपदा प्रबंधन और पुलिस की टीम ने रेस्क्यू कर शव खाई से निकाला। डुंडा चौकी प्रभारी तसलीम आरिफ ने बताया कि करीब तीन बजे कार हादसे की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस एसडीआरएफ की टीम माैके पर पहुंची। कार में एक ही व्यक्ति सवार था। कार सड़क से करीब 100 मीटर नीचे गिरी थी। खड़ी चट्टान होने के कारण रेसक्यू में थोड़ी दिक्कतें भी आई। निकाला गया। वहीं मृतक की पहचान ममलेश (42) पुत्र रामलाल निवासी न्यू बस्ती पार्क रोड देहरादून के रूप में हुई है। बताया कि हादसे की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है।