उत्तराखंड वासियों को आज भी बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है। मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य के सभी जिलों में बारिश का अनुमान लगाया है। Yellow alert for rain in Uttarakhand गढ़वाल मंडल के 4 जिलों में अनेक जगह बारिश का अनुमान लगाया गया है। 3 जिलों में कुछ जगहों पर बारिश होगी। कुमाऊं मंडल में सभी 6 जिलों में अनेक जगह बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग की ओर से आज देहरादून, पौड़ी, नैनीताल और बागेश्वर में कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है। जिसे लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। अन्य जिलों में आंशिक बादल छाने और बूंदाबांदी की संभावना है।
मौसम विभाग ने बारिश के साथ ही बादलों के गरजने का भी अनुमान लगाया है। बादलों की गड़गड़ाहट के साथ बिजली भी चमकेगी। मौसम विभाग का अनुमान है कि संवेदनशील इलाकों में कहीं-कहीं भूस्खलन हो सकता है। चट्टानें गिरने से सड़क मार्ग बाधित हो सकते हैं। बाढ़ से भी सतर्क रहने को कहा गया है। मौसम विभाग ने कहा है कि लगातार बारिश के कारण बांधों और बैराजों से ज्यादा मात्रा में पानी छोड़े जाने से नदियों के जलस्तर में वृद्धि होगी. ऐसे में नदियों के आसपास जाने से बचें और तटीय इलाकों में रहने वाले लोग सावधान रहें।