Rudrpryag News: केदारनाथ मार्ग पर गौरीकुण्ड में एक होटल में मगलवार देर रात एलपीजी गैस सिलेंडर फटने से जबरदस्त धमाका हुआ। Gas cylinder explosion in Gaurikund hotel इससे वहां आग गई। हालांकि, इस घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ। लेकिन होटल का सामान जलकर राख गो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, डीडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाग आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक होटल में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया था। होटल में कुल 06 सिलिंडर रखे हुए थे जिसमें से 02 सिलिंडर फट गए थे। आग इतनी भयानक थी देखते ही देखते धमाके होने शुरू हो गये। जिससे लोगों में हड़कंप मच गया। ऐसे में लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। इस दौरान मौके पर भगदड़ मच गई। सौभाग्य से किसी प्रकार की कोई जनहानि नही हुई। SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा अन्य बचाव इकाइयों के साथ संयुक्त रेस्क्यू अभियान चलाते हुए आग पर काबू पाया व बचे हुए आवश्यक सामान को बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया गया।