ऑफ रोडिंग के चक्कर में तेज नदी के बहाव में उतार दी थार, हलक में आई जान तो हुआ पछतावा..ऐसे किया गया रेस्क्यू

अल्मोड़ा के सल्ट ब्लॉक के मरचूला के पास रामगंगा नदी को जबरदस्ती पार करना तीन युवकों को भारी पड़ गया। नदी के तेज बहाव के साथ जीप बहती चली गई और युवक उसी में फंस गए।

Share

Almora News: सोशल मीडिया महिंद्रा थार से ऑफ रोडिंग करने वालों के वीडियो से भरा पड़ा है। कोई गाड़ी से सड़क के डिवाइड को पार कर देता है, तो कोई थार को खेत में उतार देता है। ऐसे तीन लड़के सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए अल्मोड़ा के मरचूला के पास Thar Vehicle Stuck Ramganga River रामगंगा नदी में तो उतार दी, लेकिन पार नहीं कर पाए। इसी बीच वाहन नदी के तेज बहाव की चपेट में आ गया और बहने लगा। थोड़ी दूर जाकर वाहन एक पत्थर से टकराकर रुक गया। आस पास के लोगों ने देखा कि वाहन में सवार तीन लोग मदद के लिए गुहार लगा रहे हैं। ऐसे में आनन फानन में इसकी सूचना राजस्व पुलिस को दी गई। जिसके बाद मौके राजस्व पुलिस अपने साथ तीन स्थानीय गोताखोरों को लेकर पहुंची।

वहीं, टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और वाहन के शीशे तोड़कर तीनों को बाहर निकाला। जबकि, एक घंटे तक तीनों युवक थार में फंसे रहे। उन्हें सुरक्षित निकाल लिया गया। जानकारी के मुताबिक, मूल रूप से पौड़ी के रहने वाले दलीप रावत, मोहन रावत और विक्रम सिंह अपने थार वाहन से मरचूला की तरफ घूमने आए थे। यहां मौज मस्ती करते हुए घटना हो गई। बताया जा रहा है कि वर्तमान में तीनों युवक दिल्ली और हरियाणा में नौकरी करते हैं। वहीं, घटना के कुछ देर बाद रेगुलर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने थार को नदी से बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली. जिसके बाद रामनगर से क्रेन मंगवाकर थार को बाहर निकाला गया।