हादसा: कोटद्वार में दो बसों की आमने-सामने भिड़ंत, बाल-बाल बचे 22 यात्री

Spread the love

पहाड़ों पर सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। Kotdwar Satpuli GMOU Bus Accident आए दिन हादसों में लोग जान गंवा रहे हैं। पुलिस की सक्रियता के बाद भी सड़क हादसों में लगातार इजाफा हो रहा है। इसी बीच पौड़ी के सतपुली एकेश्वर रोड पर दो बसों में जबदस्त टक्कर हो गई। हादसे में 22 यात्री घायल बताए जा रहे हैं। गनीमत रही कि यात्रियों को ज्यादा चोट नहीं आई है। सभी को तत्काल 108 वाहन की मदद से सतपुली अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही सतपुली कोतवाली पुलिस और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची। भीषण बस टक्कर के चश्मदीद डबल सिंह ने बताया कि टक्कर काफी जबरदस्त थी। वहीं गनीमत रही की कोई भी बस सड़क से नीचे नहीं उतरी, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।