पूर्व CM हरीश रावत की अचानक बिगड़ी तबीयत, देहरादून के अस्पताल में भर्ती

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की तबीयत सोमवार को अचानक बिगड़ गई। जिसके बाद उन्हें देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Share

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की तबीयत सोमवार को अचानक बिगड़ गई। Harish Rawat’s health suddenly deteriorated जिसके बाद उन्हें देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां डॉक्टरों की टीम ने उनका मेडिकल परीक्षण किया। हरीश रावत को सीने में भारीपन और घबराहट की शिकायत हुई थी, जिसके बाद उन्हें तत्काल अस्पताल में ले जाया गया। इधर हरीश रावत के अस्पताल में भर्ती होने की खबर जैसे ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मिलनी शुरू हुई वो भी अस्पताल पहुंचने लगे। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा भी कार्यकर्ताओं के साथ उनका हालचाल जानने के लिए अस्पताल पहुंच गए। हरीश रावत की तबीयत फिलहाल ठीक बताई जा रही है। डॉक्टरों का कहना है कि उनका स्वास्थ्य ठीक है। आज शाम तक उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी सकती है। वहीं अस्पताल में उनके शुभचिंतकों का तांता लगना शुरू हो गया है। बता दें कि बीते दिनों हरीश रावत की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। हादसा बाजपुर से लौटने के दौरान हुआ था।