Rishikesh: पौड़ी की बेटी अंकिता भंडारी को अभी तक न्याय नहीं मिल पाया है। इसी कड़ी में अंकिता हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य के पिता विनोद आर्य आज बिना अनुमति के ही वनंत्रा रिजॉर्ट में घुस गए। बताया जा रहा है कि वह फैक्टरी में इंश्योरेंस कंपनी के अधिकारियों के साथ गए थे। करीब 45 मिनट बाद वह फैक्टरी से बाहर आकर मीडिया से बचते बचाते कार में बैठकर निकल गए। हत्याकांड के बाद अब उनके यहां अचानक जाने से कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं।
यह घटना फैक्ट्री में तैनात पुलिस की मौजूदगी में हुई। जहां पुलिस वाले मुखदर्शी बने रहे। आरोपी पुलकित आर्य की गंगा भोगपुर स्थित कैंडी फैक्ट्री और वनंत्रा रिजॉर्ट घटना के बाद से पुलिस की सुरक्षा में है। 24 घंटे पुलिस और पीएससी रिजॉर्ट व फैक्ट्री की निगरानी कर रही है। वनंत्रा रिजॉर्ट में मौजूद पुलिस ने विनोद आर्य को अंदर जाने से नहीं रोका। जबकि, विनोद आर्य के पास फैक्ट्री और रिजॉर्ट में अंदर जाने की किसी भी प्रकार की पुलिस व कोर्ट की कोई परमिशन नहीं थी। ऐसे में चोरी छिपे फैक्ट्री और रिजॉर्ट में करीब ढाई से तीन घंटे तक क्या छानबीन विनोद आर्य ने की? यह सवाल खड़ा हो रहा है। साथ ही पुलिस की भूमिका पर भी कई प्रकार के सवाल खड़े हो रहे हैं।