पिथौरागढ़ में इन दिनों आर्मी की भर्ती प्रक्रिया चल रही है। भर्ती में शामिल होने के लिए देशभर से युवाओं का हुजूम उमड़ पड़ा है। Pithoragarh Army Recruitment Viral Video उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, ओडिशा, झारखंड, महाराष्ट्र और राजस्थान सहित कई प्रदेशों से अभ्यर्थी यहां पहुंचे हुए हैं। इसी बीच कुछ ऐसे वीडियो सामने आए हैं, जो एक तरफ व्यवस्था की पोल खोलते हैं, सेना में भर्ती होने के लिए एक युवक रोडवेज बस की डिक्की में बैठकर सफर करता हुआ नजर आया। ये वीडियो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। इसमें उत्तराखंड परिवहन निगम के पिथौरागढ़ डिपो की एक बस का दृश्य दिख रहा है, जो हल्द्वानी से पिथौरागढ़ तक अभ्यर्थियों को लेकर जा रही थी। वीडियो में एक युवक, जिसे बस में सीट नहीं मिली, अपनी जान जोखिम में डालकर बस की डिक्की में बैठा नजर आ रहा है।
चलती बस में डिक्की का दरवाजा थोड़ा खुला हुआ है, जिससे युवक का चेहरा बाहर झांकता हुआ दिख रहा है। बस भी तेज गति से पहाड़ के टेढ़े-मेढ़े रास्तों पर हिलती-डुलती नजर आ रही है। डिक्की का खुला दरवाजा हवा में लहर रहा है, जिससे बड़ा हादसा हो सकता था। सेना भर्ती को लेकर पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी विनोद गिरि गोस्वामी ने एक वीडियो जारी करते हुए अभ्यर्थियों से धैर्य बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के जो भी अभ्यर्थी प्रादेशिक सेना की भर्ती में पिथौरागढ़ नहीं पहुंच पाए हैं, तो उनके लिए बिहार के दानापुर में 26 नवंबर से 01 दिसंबर तक भर्ती का आयोजन किया जा रहा है।