उत्तराखंड में अवैध मदरसों पर लगातार एक्शन लिया जा रहा है। इसके लिए चेकिंग अभियान को तेज किया गया है। जिसमें वेरिफिकेशन की कार्यवाही की जा रही है। Illegal Madrasas In Uttarakhand मंगलवार को पांच मदरसे किए गए सील किए गए। केदारवाला में तीन, अपर छरबा और खुशहालपुर में एक-एक मदरसा सील किया गया। इस दौरान यहां भारी भीड़ जमा रही। प्रशासन के अनुसार जिन मदरसों को सील किया है कि उनका रजिस्ट्रेशन नहीं था। साथ ही मदरसों में कई खामियां भी पाई गई, जिसकी वजह से ये मदरसे सील किए है। सोमवार को भी टीम ने एक के बाद एक 10 अवैध मदरसों को सील कर दिया था। इस दौरान टीम को मुस्लिम समुदाय के हल्के फुल्के विरोध का सामना भी करना पड़ा। लेकिन, भारी पुलिस बल के बीच कार्रवाई जारी रही। टीम ने अब तक 19 अवैध मदरसों को सील किया है।
विकासनगर एसडीएम विनोद कुमार ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार अपंजीकृत मदरसों पर कार्रवाई की गई है। प्रशासन की संयुक्त टीम लगातार इस तरह की कार्रवाई कर रही है। एसडीएम ने बताया कि आठ अवैध मदरसों में 303 छात्र पढ़ रहे थे। दो अवैध मदरसों की छात्र संख्या की जानकारी नहीं मिल पाई। टीम ने सहसपुर थाना क्षेत्र सहसपुर, ढाकी, खुशहालपुर, जस्सोवाला, बैरागीवाला, धर्मावाला और तिमली में 10 मदरसों को सील किया। ट्यूशन के नाम पर चल रहे मदरसे सील किए गए कई अवैध मदरसे भवनों में किराये पर लिए गए कमरों में चल रहे थे। यहां किरायेदारों और आसपास के लोगों ने टीम को बताया कि कमरों में छात्र ट्यूशन पढ़ने आते थे। किरायेदारों और भवन मालिकों ने टीम से केवल कमरों को सील करने की अपील की। कई जगह टीम ने जिन कमरों में अवैध मदरसे चल रहे थे, उनको सील किया।