उत्तराखंड शिक्षा विभाग का एक्शन: लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे 6 असिस्टेंट टीचर्स की सेवा समाप्त

Spread the love

गढ़वाल मंडल के पांच जनपदों में 12 शिक्षक लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे थे। शिक्षा विभाग ने कार्रवाई करते हुए 6 सहायक अध्यापकों की सेवा समाप्त कर दी है। Action Teachers Of Garhwal Division तीन को अनिवार्य सेवानिवृत्ति को लेकर नोटिस जारी किया गया है। जबकि दो के खिलाफ कार्रवाई गतिमान है। वहीं एक शिक्षक ने पांच दिन अनुपस्थित रहने के बाद अब ज्वाइनिंग दे दी है। अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा गढ़वाल मंडल पौड़ी एसबी जोशी ने यह आदेश जारी किया है। उन्होंने बताया मंडल में लंबे समय से अनुपस्थित, शारीरिक व मानसिक रुप से अस्वस्थ शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई कर रिपोर्ट निदेशालय को भेज दी गई है। शिक्षा विभाग ने माध्यमिक विद्यालयों में सेवारत शिक्षको के लंबे समय से अनुपस्थित रहने को गंभीरता से लिया है।

गढ़वाल मंडल के पांच जिलों में 12 शिक्षका लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे थे। जिनमें जनपद पौड़ी गढ़वाल के 4, रुद्रप्रयाग व टिहरी के 3-3 और देहरादून व हरिद्वार के 1-1 सहायक अध्यापक शामिल हैं। अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा गढ़वाल मंडल पौड़ी एसबी जोशी ने बताया पौड़ी जिले के राकउमावि पोखड़ा की सहायक अध्यापिका अंजलि पांडेय, रुद्रप्रयाग के जीआईसी कंडाली के सहायक अध्यापक जसपाल सिंह राणा, अटल उत्कृष्ट जीआईसी उखीमठ के शोभित बहुगुणा, जीआईसी कोठगी के वीरपाल सिंह चौहान, टिहरी जिले के जीआईसी काटल, जौनपुर की लक्ष्मी रानी और देहरादून जिले के जीजीआईसी कोटीकनासर की सहायक अध्यापिका नजाकत सुल्ताना की सेवा तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गई है।