उत्तराखंड घूमने आए पश्चिम बंगाल के पर्यटक ने नगर के एक होटल में गला रेत लिया। जिससे वह लहूलुहान हो गया। West Bengal Tourist Suicide पर्यटक द्वारा किये गये आत्मघाती कृत्य से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने आनन-फानन में गंभीर रूप से घायल पर्यटक को एसटीएच चिकित्सालय भेजा। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार, मृतक का नाम मयंक पाल (44) है। घटना नैनीताल जिले के लालकुआं कोतवाली क्षेत्र की है। मयंक ने शुक्रवार को रेलवे स्टेशन तिराहे पर स्थित कुनाल होटल में एक कमरा लिया था।
पुलिस ने बताया कि शुक्रवार शाम मयंक के परिजनों ने होटल के रिसेप्शन पर फोन किया और कहा कि वह फोन नहीं उठा रहा है। जिसके बाद होटल के कर्मचारियों ने कमरे का दरवाजा खटखटाया। अंदर से न कोई आवाज आने और न कोई हलचल होने पर कारपेंटर को बुलाकर होटल का दरवाजा खुलवाया गया। होटल कर्मी ने कमरे में जब अंदर जाकर टॉयलेॉ में देखा, तो मयंक खून से लथपथ पड़ा था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और 108 मौके पर पहुंची और उसे हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।