केदारनाथ यात्रा मार्ग पर हुक्केबाजों पर एक्शन, “ऑपरेशन मर्यादा” में ऐसे सिखाया सबक

Spread the love

केदारनाथ धाम में एक तरफ श्रद्धालु भोले की भक्ती में रंगे हुए नजर आ रहे हैं। Kedarnath Yatra 2024 दूसरी तरफ कुछ युवा नशा और हुड़दंग करने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे युवाओं को पुलिस मर्यादासिखा रही है। इस बीच रुद्रप्रयाग पुलिस ने केदारनाथ धाम के पड़ाव फाटा में सड़क किनारे हुक्काबाजी कर रहे हरियाणा के तीन युवकों को पकड़ लिया। पुलिस ने युवकों को मर्यादा सिखाते हुए माफी मंगवाई। इसके साथ ही चालान किया और दोबारा ऐसा न करने की सख्त हिदायत देते हुए छोड़ दिया। केदारनाथ धाम यात्रा के दौरान रुद्रप्रयाग पुलिस के स्तर से “ऑपरेशन मर्यादा” चलाया हुआ है। इस अभियान में पुलिस यात्रा मार्गों पर पैनी नजर रखते हुए गलत काम कर रहे लोगों को पकड़ कर चालान कर रही है। साथ ही उन्हें मर्यादा में रहने की शिक्षा भी दी जा रही है।

शराब, नशा व हुड़दंग करने वालों पर पुलिस इस अभियान में कार्रवाई कर रही है। इस अभियान में पुलिस केदारनाथ धाम और यात्रा मार्ग या पैदल मार्ग पर पूरी तरह से नजर बनाए हुए हैं। चौकी फाटा क्षेत्रान्तर्गत गश्त एवं भ्रमण के दौरान पुलिस ने पाया कि सड़क किनारे तीन युवक बेफिक्र होकर हुक्के का सेवन कर रहे हैं। चौकी प्रभारी फाटा दिनेश सिंह सती के नेतृत्व में पुलिस ने इनको यहां के महत्व एवं उनके द्वारा किए गए गलत आचरण याद दिलाया जिस पर इनके द्वारा माफी मांगते हुए ऐसा कृत्य नहीं करने की हामी भरी (भविष्य में करेंगे या नहीं ये तो यही जानें) पुलिस के स्तर से इनका हुक्का जब्त कर इनके द्वारा जमीन पर जलाई गयी आग इनसे ही बुझवाकर चालानी कार्यवाही की गयी है।