UPSC: हरिद्वार की अदिति तोमर ने क्रैक की यूपीएससी परीक्षा, तीसरे प्रयास में हासिल की 247 रैंक

सिविल सेवा परीक्षा में हरिद्वार की अदिति तोमर में 247वी रैंक हासिल की है। अदिति के भाई असिस्टेंट कमिश्नर हैं।

Share

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा का फाइनल रिजल्ट 16 अप्रैल 2024 को जारी हुआ। संघ लोक सेवा आयोग यूपीएससी की इस लिस्ट में कुल 1016 उम्मीदवारों ने जगह बनाई है। Aditi Tomar Clear Upsc Exam इस परीक्षा में उत्तराखंड के कई होनहारों ने सफलता हासिल की है। सिविल सेवा परीक्षा में हरिद्वार की अदिति तोमर में 247वी रैंक हासिल की है। अदिति के भाई असिस्टेंट कमिश्नर हैं। अदिति की माता शशि प्रभा महिला महाविद्यालय सतीकुंड कनखल में प्रोफेसर हैं। पिता तेजवीर सिंह तोमर भी एसएमजेएन कॉलेज में प्रोफेसर हैं। अदिति की इस सफलता से उनके परिवारजन बेहद खुश हैं। अदिति ने सफलता का श्रेय अपने परिजनों और सहयोग करने वाले लोगों को दी है। अदिति ने यूपीएससी में सफलता हासिल करने के लिए नौकरी के साथ-साथ 8 से 10 घंटा रोजाना पढ़ाई की।

अदिति तोमर ने तीसरे प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा पास की है। श्याम विहार कॉलोनी कनखल निवासी अदिति ने डीपीएस से दसवीं और इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण कीं। इसके बाद उसने कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई पूरी करने के बाद बंगलूरू में एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी शुरू की। वह नौकरी के साथ-साथ यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी भी कर रही थीं। इससे पहले भी वह दो बार परीक्षा दी चुकी थीं, लेकिन सफलता नहीं मिली थी। उन्होंने तीसरी बार परीक्षा में अदिति बाजी मारी। अदिति ने बताया कि वह नौकरी करते समय आठ से नौ घंटे नियमित रूप से पढ़ाई करती थीं, कोई कोचिंग नहीं है। बिना कोचिंग के सीमित किताबों से तैयारी की। बताया कि लक्ष्य को हासिल करने के लिए सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म जैसे, इंस्टाग्राम, फेसबुक, ट्विटर से पूरी तरह से दूरी बनाकर रखी। स्मार्ट फोन भी तीन साल तक अपने पास नहीं रखा। केवल लैपटॉप पर यूट्यूब से परीक्षा की जानकारी हासिल की।