Dehradun News: विश्व पर्यटन दिवस पर एडवेंचर टूरिज्म के शौकीनों को उत्तराखंड शासन ने जोर का झटका दिया है। Adventure tourism becomes expensive in Uttarakhand अब आपको एडवेंचर टूरिज्म के लिए पहले से ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे। प्रदेश के सभी राष्ट्रीय पार्कों, वन्य जीव विहार में लागू कर दी गई है। इन सभी के प्रवेश शुल्क में 33 गुना फीसदी बढ़ोतरी हो गई है। उत्तरकाशी के गंगोत्री नेशनल पार्क (Gangotri National Park) व गोविंद वन्यजीव विहार (Govind Wildlife Sanctuary) में यह बढ़ोतरी बुधवार से ही लागू हो गई है। नई दरों के अनुसार, भारतीय पर्यटकों को प्रवेश शुल्क के लिए 150 रुपए की जगह 200 रुपये, जबकि विदेशी पर्यटकों को 600 की जगह 800 रुपये चुकाने होंगे। वहीं, नैनीताल जिले के कॉर्बेट नेशनल पार्क (Corbett National Park) में जहां पहले भारतीय सैलानियों को 200 रुपए शुल्क देना होता था, वहां अब उन्हें 150 फीसदी ज्यादा यानी 500 रुपए प्रवेश शुल्क देना पड़ेगा, जबकि विदेशियों को 900 की जगह 66 फीसदी ज्यादा 1500 रुपए देने होंगे।
हरिद्वार जिले में स्थित राजाजी टाइगर रिजर्व (Rajaji Tiger Reserve) के लिए पहले जहां भारतीय पर्यटकों से 150 रुपए लिए जाते थे वहीं, अब उनको 300 रुपए देने होंगे। विदेशी पर्यटकों की बात करें तो उन्हें 600 की जगह एक हजार रुपए देने होंगे। फूलों की घाटी (Flower Vally) का दीदार करने के लिए पर्यटकों को अब पहले से अधिक शुल्क चुकाना पड़ रहा है। नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क में भारतीय पर्यटकों को 150 रुपये की जगह 200 रुपए और विदेशी पर्यटकों को 600 रुपये की जगह 800 रुपये चुकाने पड़ रहे हैं। बता दें कि उत्तराखंड में आखिर बार साल 2009 में दरों को बढ़ाया गया था। अब 14 साल बाद फिर से (Increase in rates of national parks) राष्ट्रीय पार्कों की दरों को बढ़ाया गया है। एंट्री फीस के अलावा वाहनों का किराया और गेस्ट हाउसों का चार्ज भी बढ़ाया गया है।