Chardham Yatra 2023: मौसम साफ होते ही यात्रा ने पकड़ी रफ्तार, अक्टूबर के लिए केदारनाथ हेली का बुकिंग पोर्टल खुला

मौसम की चुनौतियों के बाद चारधाम यात्रा ने फिर से रफ्तार पकड़ी है। वहीं अक्टूबर के लिए केदारनाथ हेली सेवा की बुकिंग शुरू हो गई है। तीर्थयात्री heliyatrairctc.co.in पर जाकर केदारनाथ यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर के लिए बुकिंग करा सकते हैं।

Share

Kedarnath Heli Service: वर्षाकाल के बाद एक बार फिर धाम में यात्रा ने रफ्तार पकड़ ली है। इससे न सिर्फ धामों में रौनक लौटी बल्कि यहां के स्थानीय जनों तथा व्यापारियों के चेहरों पर भी रौनक लौटी है। बड़ी संख्या में तीर्थयात्री उत्तराखंड का रुख कर रहे हैं। तीर्थयात्रियों की सबसे ज्यादा भीड़ केदारनाथ धाम में देखने को मिल रही है। Booking of tickets for Kedarnath Dham helicopters started केदारनाथ धाम जाने वाले यात्रियों को हेलीकॉप्टरों के टिकट की बुकिंग के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। हालांकि ये इंतजार खत्म हो गया है। क्योंकि आज 27 सितंबर से अक्टूबर के लिए केदारनाथ हेली सेवा (Kedarnath Heli Service) की टिकट बुकिंग शुरू हो गई है। आज दोपहर 12 बजे से शुरू की गई है। इस heliyatrairctc.co.in वेबसाइट पर जाकर हेली सेवा टिकट की बुकिंग कर सकते हैं। बुकिंग की नई डेट सामने से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।

पर्यटन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, अब तक केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री समेत हेमकुंड साहिब में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा 42 लाख पार हो चुका है, अभी लगभग डेढ़ माह का समय बाकी है। सरकार को उम्मीद है कि श्रद्धालुओं की संख्या 50 लाख पार करेगी। चारधाम यात्रा (Chardham Yatra 2023) के इतिहास में पिछले साल सबसे अधिक 46 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने का रिकॉर्ड बना था। इस साल 22 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने से चारधाम यात्रा का आगाज हुआ था, जबकि 25 अप्रैल को केदारनाथ और 27 अप्रैल को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद यात्रा पूर्ण रूप से शुरू हुई थी। शुरुआत से यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह दिखाई दिया। मौसम की चुनौतियों के बाद भी आस्था के आगे तीर्थयात्रियों के कदम नहीं रुके। जिससे सरकार को चारधामों में भीड़ नियंत्रित करने के लिए बीच-बीच में पंजीकरण बंद करना पड़ा।