उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बीते दिनों बर्फबारी हुई है। वही, चमोली जिले के अलग-अलग इलाकों में बर्फबारी के बाद धूप खिल चुकी है। After snowfall in auli frost increased problem बर्फबारी का लुत्फ उठाने पर्यटक देश-विदेश से औली का रुख कर रहे हैं। औली की वादियो में इन दिनों बर्फ ही बर्फ दिखाई दे रही है। वहीं, बर्फबारी के बाद पाला जमने से स्थानीय लोगों एवं पर्यटकों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बर्फ के ऊपर पाला पड़ने से यहां गाडियां स्लिप हो रही हैं। जिससे कभी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। अब बीआरओ ने यहां से बर्फ हटाने के लिए मजदूर लगा दिए हैं। हालांकि अभी तक सड़क पर काफी बर्फ है और पाला गिरने से यहां फिसलन बनी है। ऐसे में पर्यटक वहीं पर वाहन छोड़कर स्थानी वाहनों से औली पहुंच रहे हैं। मामले का संज्ञान में आने के बाद बीआरओ के अधिकारियों ने इसका संज्ञान लिया और बृहस्पतिवार को मजदूर लगाकर बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया गया।