कोसाम्ब द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के लिए कृषि मंत्री गणेश जोशी मैक्सिको हुए रवाना..ये रहेगा कार्यक्रम

Spread the love

उत्तराखंड के कृषि मंत्री गणेश जोशी एवं राज्यों के कृषि विपणन बोर्ड की राष्ट्रीय परिषद के अध्यक्ष गणेश जोशी रविवार को मैक्सिको के लिए रवाना ganesh joshi mexico visht हो गए। विश्व संघ थोक बिक्री बाजार की एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन मेक्सिको के कानकुन शहर में 25 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक किया जा रहा है जिसमें 112 देशों के प्रतिनिधि भाग लेंगे। सम्मेलन में कृषि विपणन को बढ़ावा और इस राह में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्पन्न चुनौतियों के समाधान को कदम उठाने पर मंथन होगा। बताया गया कि इस सम्मेलन के संपन्न होने के दो दिन बाद जर्मनी में भी कृषि विपणन और चुनौतियों को लेकर एक और सम्मेलन होगा। कृषि मंत्री जोशी इसमें भी भागीदारी करेंगे। इस दौरान कोसाम्ब के प्रबंध निदेशक डॉ.जगवीर सिंह यादव और मंडी परिषद से सचिव विजय थपलियाल भी उपस्थित रहेंगे।