अंकिता मामले में AI Videoसे हड़कंप! | Ankita Bhandari Case | Uttarakhand News | Ganesh Godiyal

Spread the love

अंकिता भंडारी हत्याकांड में VIP का जिक्र एकबार फिर से सुर्खियों में हैँ और इस बार आरोप बीजेपी के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम पर लगा हैँ. Ankita Bhandari murder case जिसके बाद दुष्यंत गौतम ने गृह सचिव को पत्र लिखकर कई मिडिया, सोशल मिडिया पर कार्यवाही की मांग की हैँ. जिसको लेकर उत्तराखंड क्रांति दल भी आक्रोषित हैँ. यू के डी के वरिष्ठ नेता शांति प्रसाद भट्ट का कहना हैँ कि इससे अच्छा होता की दुष्यंत गौतम आगे आकर सीबीआई जाँच की मांग करते. लेकिन उन्होंने सत्ता की हनक दिखाने का काम किया हैँ ज़ो राज्य बर्दाश्त नहीं करेगा.