Akash Madhwal के लिए Stadium में महिला मांग रही थी मन्नत | Uttarakhand News

Share

जिस मैच में आकाश मधवाल बने थे हीरो…स्टेडियम में मौजूद महिला कौन थी ?..खुल गया राज
उस महिला की एंट्री के लिए आकाश खुद गेट तक गए…और मैच में हीरो बन गए
मुंबई इंडियंस को जीत दिलाई…क्योंकि वो महिला ही आकाश की कामयाबी के लिए दुआ कर रही थी

रुड़की के रहने वाले आकाश मधवाल अब स्टार बन चुुके हैं…लेकिन जिस मैच ने आकाश मधवाल को स्टार बनाया…उसी मैच को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है…आकाश की इस सफलता के पीछे जिसका हाथ था…वो खुद स्टेडियम में मौजूद थी…आकाश मधवाल की इस कामयाबी के पीछे के राज से पर्दा उठ चुका है…क्योंकि आकाश मधवाल ने मुंबई इंडियंस को जिताया जरुर…इसके पीछे कौन था…और किसे देख कर आकाश ने जीत को जिंदा किया…वो चेहरा भी सामने आ चुका है…वो स्टेडियम में मौजूद थीं…इसिलिए आकाश ने विकेट पर विकेट चटकाते चले गए…लखनऊ सुपर जायंट्स के बल्लेबाज भी हैरान थे…कि बार बार आकाश मधवाल स्टेडियम की तरफ क्यों देख रहे हैं…हर बाल को फेंकने के बाद आकाश की आंखे एक ही जगह जा रहीं थीं…क्योंकि आकाश मधवाल किसी को ढूंढ रहे थे…आकाश को भरोसा था..कि अगर वो जिसे ढूंड रहे हैं…अगर दिख जाती हैं तो लखनऊ सुपर जायंट्स की हालत पंचर कर देंगे…क्योंकि उस शक्ति के आगे कोई आज तक नहीं हारा है…हमेशा जीत ही हुई है.,..और आकाश मधवाल की भी जीत होने वाली थी…और अगर आकाश जितते तो ही मुंबई जीतती…लेकिन जिसे आकाश ढूंड रहे थे…आकाश को नहीं पता था कि..गार्ड ने उसे बाहर रोक रखा है….इस बीच मुंबई के हाथ से मैच भी फिसलता जा रहा था…आकाश बार बार उसी गेट पर देख रहे थे…जिस गेट से उस महिला की एंट्री होने वाली थी…कौन थी वो महिला और क्या था राज…ये हम आपको अगले एक मिनट में खुलासा कर बताते हैं…लेकिन सबसे पहले देखिए…की स्टेडियम में क्या चल रहा था…

दअरसल मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला चल रहा था…इस मैच को मुंबई हारने की स्थिति में थी…न तो कोई गेंदबाज चल पा रहा था…और न ही कप्तान रोहित शर्मा को कुछ सूझ रहा था…इस बीच आकाश मधवाल पर रोहित शर्मा ने भरोसा जताया था…लेकिन क्रिकेड स्टेडियम के बाहर एक महिला थी…जो मैच देखने के लिए अंदर आना चाहती थी…लेकिन गार्ड का परिशन नहीं होने के चलते नहीं आ पा रही थी…इधर मुंबई इंडियंस का हाल बुरा हो रहा था…और मैच धीरे धीरे हाथ से गवां रही थी..लेकिन आकाश मधवाल को भी उसी महिला का इंतजार था..क्योंंकि…अगर वो महिला अंदर नहीं आती तो आकाश मधवाल जीत नहीं दिला पाते…जिसके बाद आकाश गेट पर पहुंच गए..और गार्ड को रोका…औऱ कहा कि…आप जिन्हें रोक रहे हैं…वो मेरी मां है….जी हां…आकाश मधवाल जिस मैच में हीरो बने थे…उनकी मां स्टेडियम में मौजूद थीं…और आकाश के हौसले को बढ़ा रहीं थीं…आकाश भी अपनी मां को स्टेडियम में देखकर काफी खुश थे…औऱ नतीजा ऐसा रहा कि..उस मैच मे मुंबई के जीत दिला दी…ये सब देखकर आकाश मधवाल की मां भावुक हो चुकी थीं…क्योंकि उस दिन उनको अपने दिवंगत पति की याद आ गई थी…कि अगर वो जिंदा होते तो बेटे की इस कामयाबी पर खुश होते….आकाश मधवाल के पिता सेना में थे…लेकिन वो क्रिकेट में बेटे को जाने की इजाजत नहीं चाहते थे…लेकिन आज उनका बेटा आकाश मधवाल स्टार क्रिकेटर बन गया….

वीओ3- आपको बता दें कि…कभी टेनिस से शुरुआत करने वाले आकाश मधवाल को नहीं पता था कि..स्टार क्रिकेटर बन जाएंगे..और उत्तराखंड का नाम रोशन कर देंगे…पढ़ाई तो इंजिनियरिंग की थी..लेकिन फिर क्रिकेट की ओर रुख किया था…आज आकाश के साथ खेलने वाले युवा खिलाड़ी भी उनकी तारीफ कर रहे हैं..और कह रहे हैं कि…अच्छा लगता है जब हमारे बीच से कोई जाता है…और आईपीएल में क्रिकेट खेलता था…