टिहरी जिले में दर्दनाक हादसा, गजा-खाड़ी मार्ग पर खाई में गिरी कार, पति-पत्नी की मौत

Share

Tehri Gaja Road Accident: उत्तराखंड के पहाड़ी जनपदों में सड़क दुर्घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला टिहरी जिले से सामने आया है। टिहरी जिले की गजा तहसील के अंतर्गत पड़ने वाले गजा-खाड़ी मार्ग पर एक कार (HR29AE 9491) खाई में गिर गई। इस घटना में कार सवार पति-पत्नी की मौत हो गई है। मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना पर पोस्ट ढालवाला से SDRF टीम रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल पर पहुंची। स्थानीय पुलिस व लोगों ने घटनास्थल से दोनों शवों को मुख्य मार्ग तक पहुंचाया। जिसके बाद एम्बुलेंस के माध्यम से शवों को अस्पताल भिजवाया गया। मृतकों की पहचान प्रीतम सिंह उर्फ पृथा (52) पुत्र मोर सिंह, निवासी-भलियालपानी, गजा, टिहरी गढ़वाल और भरोसी देवी (40) पत्नी प्रीतम सिंह के रूप में हुई है।

बीते दिनों 16 मई को भी टिहरी के घनसाली में एक रोड एक्सीडेंट हुआ था। इस रोड एक्सीडेंट में एक कार खाई में गिर गई थी। इस घटना में पांच लोगों की मौत हो गई थी. इस घटना के दो ही दिन बाद आज एक बार फिर से गजा तहसील के अंतर्गत पड़ने वाले गजा-खाड़ी मार्ग पर एक कार खाई में गिर गई। इस घटना में कार सवार पति-पत्नी की मौत हो गई है। बता दें इन दिनों प्रदेश में चारधाम यात्रा चल रही है। जिसमें बड़ी संख्या में देश विदेश से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। चारधाम यात्रा शुरू होने के बाद से ही धामों के दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं की गाड़ियों के दुर्घटनाओं और खाई में गिरने की खबरें भी आ रही है। यात्रा मार्ग पर छोटे, बड़े वाहन ही दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं।