विधानसभा सत्र आज से शुरू हो रहा है। उत्तराखंड विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान सुरक्षा में नियुक्त किए गए पुलिस बल को एसएसपी अजय सिंह ने ब्रीफ किया है। uttarakhand assembly session alart इसी बीच एसएसपी ने विधानसभा गेट ड्यूटी पर नियुक्त अधिकारी और कर्मचारी को आने वाले व्यक्तियों की अच्छी तरह से चेकिंग करने के निर्देश दिए हैं। शहर में चयनित जगहों पर पुलिस बैरियर लगाकर गहन चेकिंग करेगी। साथ ही बैरियर ड्यूटी पर नियुक्त अधिकारी और कर्मचारी किसी जूलूस और धरना-प्रदर्शन के दौरान इस बात का ध्यान रखें कि कोई भी अराजक तत्व बैरियर पार कर विधानसभा के निकट न पहुंचे पाए। वहीं, अगर कोई पुलिस कर्मी लापरवाही बरता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
एसएसपी देहादून ने कहा कि विधानसभा भवन गेट ड्यूटी पर नियुक्त अधिकारी आने वाले व्यक्तियों की अच्छी तरह से चेकिंग करें। अंदर कोई ज्वलनशील पदार्थ या संदिग्ध वस्तु न जाने पाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को समय से पहले ही अच्छी तरह से ब्रीफ कर लें ताकि ड्यूटी के समय कोई असमंजस की स्थिति पैदा न हो सके। व्यवहार को लेकर कोई भी शिकायत बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हर प्रकार की घटना की वीडियोग्राफी करने के निर्देश भी एसएसपी ने दिए। उन्होंने बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक 5, पुलिस उपाधीक्षक 12, प्रभारी निरीक्षक/थाना प्रभारी 21, उपनिरीक्षक 44, महिला उपनिरीक्षक 7, अपर उपनिरीक्षक 71, हेड कांस्टेबल 88, कांस्टेबल 208, महिला कांस्टेबल 60, मुख्य आरक्षी ( प्रमोटर) 109, पीएसी 02, क्यूआरटी 2 और टीम व सशस्त्र पुलिस गार्ड 6 नियुक्त किए गए हैं।