यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (UFBU), जिसमें बैंक कर्मचारियों और अधिकारियों की 9 यूनियनें शामिल हैं, मांगें बैंकिंग उद्योग में पाँच दिवसीय कार्य सप्ताह लागू करने हेतु सरकार की स्वीकृति प्रदान की जाए तथा शेष सभी शनिवारों (वर्तमान में दूसरे और चौथे शनिवार पहले से अवकाश हैं) को अवकाश घोषित किया जाए। यह मांग भारतीय बैंक संघ (IBA) द्वारा 7.12.2023 को IBA और UFBU के बीच हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापनों तथा 8.3.2024 को हुए सेटलमेंट/जॉइंट नोट के आधार पर की गई सिफारिशों के अनुरूप है। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस लंबे समय से बैंकिंग क्षेत्र में सप्ताह में पाँच कार्य दिवस लागू करने की मांग करता रहा है। 2015 में हुए 10वें द्विपक्षीय समझौते / 7वें जॉइंट नोट में IBA और सरकार द्वारा यह सहमति बनी थी कि प्रत्येक माह के दूसरे और चौथे शनिवार अवकाश रहेंगे, जबकि अन्य शनिवार पूर्ण कार्य दिवस होंगे (आधे दिन के स्थान पर)।उस समय यह आश्वासन दिया गया था कि शेष सभी शनिवारों को अवकाश घोषित करने की हमारी मांग पर यथासमय विचार किया जाएगा, परंतु यह विषय लंबित ही रखा गया।
2022 में, सरकार और भारतीय बैंक संघ ने UFBU के साथ इस मुद्दे पर चर्चा करने पर सहमति दी, ताकि कार्य घंटे बढ़ाकर शेष शनिवारों को अवकाश घोषित किया जा सके। 2023 में, विचार-विमर्श के बाद यह तय हुआ कि सोमवार से शुक्रवार तक प्रतिदिन कार्य समय में 40 मिनट की वृद्धि की जाएगी और शेष सभी शनिवार अवकाश घोषित किए जाएंगे। यह प्रस्ताव विधिवत सरकार को अनुशंसित किया गया, किंतु दुर्भाग्यवश पिछले दो वर्षों से सरकार की स्वीकृति लंबित है।सरकार की ओर से कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर UFBU ने 24 और 25 मार्च, 2025 को दो दिवसीय हड़ताल का आह्वान किया था। उस समय सरकार ने बताया कि यह विषय सक्रिय विचाराधीन है, जिसके कारण हड़ताल स्थगित कर दी गई थी। इस ठोस आश्वासन के बावजूद अब तक सरकार द्वारा स्वीकृति प्रदान नहीं की गई। अतः यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने विभिन्न विरोध कार्यक्रमों के माध्यम से सरकार का ध्यान आकर्षित करने के बाद आज 27.01.2026 को हड़ताल का आह्वान किया है। वित्तीय क्षेत्र में RBI, LIC और GIC में यह व्यवस्था पहले से लागू है। केंद्र सरकार और राज्य सरकार के सभी कार्यालय सोमवार से शुक्रवार तक ही कार्य करते हैं। स्टॉक एक्सचेंज भी सोमवार से शुक्रवार तक कार्यरत रहते हैं। मनी मार्केट, विदेशी मुद्रा लेन-देन आदि शनिवार और रविवार को बंद रहते हैं।
बैंकों में पहले से ही दूसरा और चौथा शनिवार अवकाश है। अतः सोमवार से शुक्रवार तक कार्य समय बढ़ाकर शेष शनिवारों को अवकाश घोषित करने से, वर्तमान परिस्थितियों में—जब बैंकिंग सेवाओं तक पहुँच के लिए अनेक वैकल्पिक चैनल उपलब्ध हैं—ग्राहकों को कोई बड़ी असुविधा नहीं होगी।बैंक कर्मचारी और अधिकारी इस बात से अत्यंत आहत हैं कि केवल उनके साथ भेदभाव किया जा रहा है। आज देशव्यापी हड़ताल होने पर देशभर में सभी बैंक बंद रहेंगे जिसमें हमारे देहरादून और पूरे उत्तराखंड के सभी अधिकारी और कर्मचारी हड़ताल पर हैं जिससे सभी बैंकों में कामकाज ठप रहेगा। आज के हड़ताल कार्यक्रम यूनाइटेड फॉर्म ऑफ़ बैंक यूनियन देहरादून के संयोजक काॅमरेड इन्द्र सिंह रावत जी के नेतृत्व में सेन्ट्रल बैंक के निकट राजपुर रोड में प्रदर्शन एवं एक रैली निकाली गई जिसमें लगभग सभी बैंकों के अधिकारियों और कर्मचारियों ने बड़े ही जोश के साथ नारेबाजी करते हुए सरकार को सप्ताह में 5 दिवसीय बैंकिंग कार्य दिवस अति शीघ्र लागू करने के लिए कहा नहीं तो फिर हमें आगे हड़ताल पर जाने के मजबूत होना पड़ेगा। इस हड़ताल में इन्द्र सिंह रावत (UFBU कनवीनर), हेमंत मल्होत्रा ( स्टेट सेक्रेटरी एआईबीओसी उत्तराखण्ड), चंद्रकांत जोशी,कमल तोमर