उत्तराखण्ड में ग्रामीण इलाकों के सड़कों की हालत आज भी बदहाल है। लोगो को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसी ही एक तस्वीर विकासखंड के पिलखेड़ी से आई है। The woman gave birth to a child in the ambulance जहां सड़क खराब होने के कारण गांव की महिला मालती देवी ने अस्पताल जाते वक्त 108 में बच्चे को जन्म दिया। शनिवार की शाम को करीब छह बजे मालती देवी को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हुआ। परिजनों ने फोन किया तो 108 एंबुलेंस कर्मियों ने खराब सड़क का हवाला देते हुए एक घंटे का समय लगने की बात कही। परिजनों ने गांव से ऋषिकेश अस्पताल तक ले जाने के लिए टैक्सी बुक की और आशा कार्यकर्ता उर्मिला देवी के साथ रवाना हुए।
गांव से ऋषिकेश की दूरी करीब 40 किलोमीटर है। सफर के दौरान नैल गांव (गांव से 10 किमी दूर) के पास 108 एंबुलेंस पहुंच गई, जहां मालती को टैक्सी से एम्बुलेंस में शिफ्ट किया गया। एंबुलेंस में सवार होने के कुछ देर बाद ही करीब 8 बजे मोहनचट्टी के पास मालती देवी ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। मोहनचट्टी ऋषिकेश से 20 किलोमीटर दूर स्थित है। 108 सेवा में तैनात ड्राइवर सुनील नेगी और टेक्नीशियन अमन भट्ट ने कहा कि जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं और उन्हें सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं परिजनों ने बताया कि अगर गांव की सड़कें बेहतर होतीं, तो उन्हें इतनी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता।