उत्तराखण्ड में एंबुलेंस की आड़ में नशे की तस्करी कर रहे दो लोगों की चालाकी काम नहीं आई। Ganja Smuggling In Ramnagar एंबुलेंस से गांजे की तस्करी करने वाले गिरोह के दो तस्करों को पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़ लिया। तस्करों से 58 किलो गांजा बरामद किया गया है। आरोपी सराईखेत से मुरादाबाद गांजा लेकर जा रहे थे। पुलिस ने बताया कि आरोपी एंबुलेंस में गांजे की तस्करी कर रहे थे। पुलिस क्षेत्राधिकारी भूपेंद्र सिंह भंडारी ने मामले का खुलासा किया। भंडारी के मुताबिक सीतावनी वाली रोड़ पर वन बैराज चौकी के पास पुलिस और एएनटीएफ की टीम संयुक्त रूप से चेकिंग कर रही थी। तभी पाटकोट रोड़ से सफेद रंग की मारुती इको एंबुलेंस नंबर UP21BN0419 आती दिखाई दी, लेकिन पुलिस को देखकर एंबुलेंस में बैठा व्यक्ति और ड्राइवर भागने का प्रयास करने लगे। हालांकि पुलिस ने उन्हें मौका नहीं दिया और दोनों को वही पर दबोच लिया।
पुलिस के द्वारा एंबुलेंस की चेकिंग के दौरान 5 कट्टे मिले। जब पुलिस द्वारा कट्टों को खोला गया तो उसमें 58 किलो 16 ग्राम गांजा बरामद हुआ। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि एंबुलेंस को कहीं भी पुलिस रोकती नहीं है। जिस वजह से एंबुलेंस में तस्करी करना बेहद आसान होता है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान रणधीर सिंह निवासी काजीपुरा मुरादाबाद, अरुण कुमार निवासी ग्राम सत्तीखेड़ भगतपुर मुरादाबाद के रूप में हुई है। सीओ ने बताया कि आरोपियों से इनके गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी ली गई है। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत अभियोग दर्ज करने के साथ ही उन्हें कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की गई है। एंबुलेंस को सीज कर दिया है। पुलिस मामले की जांच की जा रही है।