मौसम अपडेट: पहाड़ी इलाकों में बढ़ेगी ठिठुरन, पाले को लेकर यलो अलर्ट जारी

मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून समेत उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, अल्मोड़ा, चंपावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में पाला गिरने का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

Share

उत्तराखंड में मानसून की वापसी के साथ ही बारिश का सिलसिला भी थम सा गया है। Rain Snowfall In Uttarakhand स्थिति यह है कि राज्य में पिछले कुछ महीनों से पर्वतीय जनपदों और मैदानी क्षेत्रों में लोग बारिश देखने तक के लिए तरस गए हैं। पर्वतीय जिलों के साथ मैदानी इलाकों में फिर ठंड बढ़ने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून समेत उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, अल्मोड़ा, चंपावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में पाला गिरने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। दिसंबर के आखिरी दिनों में मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने बताया, पश्चिमी विक्षोभ का असर दिसंबर के आखिरी दिनों में देखने को मिलेगा।

मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में अगले कुछ दिन मौसम शुष्क बना रह सकता है। कहीं-कहीं आंशिक बादल छाने के आसार हैं। ज्यादातर क्षेत्रों में पाले को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। जिससे पारे में और गिरावट आ सकती है। उत्तराखंड में मौसम शुष्क हो गया है और चटख धूप खिल रही है। उत्तराखंड में मौसम के इस बदलते पैटर्न का वैज्ञानिक भी अध्ययन कर रहे हैं। उत्तराखंड में साल का आखिरी महीना यानी दिसंबर पूरी तरह सूखा गुजर रहा है। इस महीने इक्का दुक्का बारिश या बर्फबारी के स्पेल देखे गए हैं। उसके बाद से ही उच्च हिमालयी क्षेत्र को छोड़कर कहीं भी बारिश और बर्फबारी नहीं हो पाई है। इस स्थिति के कारण मौसम विभाग के आंकड़े भी बारिश की कमी को जाहिर कर रहे हैं।