उत्तराखंड: सहेली के साथ रेलवे ट्रैक पर रील बना रही थी इंजीनियरिंग की छात्रा, अचानक आ गई ट्रेन; कटकर हुई मौत

रूड़की में एक छात्रा को सोशल मीडिया रील बनाना भारी पड़ गया। रेलवे ट्रैक पर रील बनाते समय ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।

Share

रुड़की के रहीमपुर रेलवे फाटक पर रील बना रही युवती की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। युवती अपनी सहेली के साथ रेलवे फाटक पर गई थी। Girl Hit By Train While Making Reels इसी दौरान ये हादसा हो गया। उसके साथ कई सहेली ने घर पहुंचकर घटना की जानकारी दी। पुलिस ने आगे की कार्रवाई कर दी है। सहेली के साथ रेलवे ट्रैक पर खड़े होकर मोबाइल से रील बना रही एक युवती की ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। गंगनहर कोतवाली पुलिस के अनुसार 20 वर्षीय वैशाली रुड़की में शिवपुरम स्थित अपने मामा नरेश के घर में रहती थी। बताया जा रहा है कि बुधवार शाम करीब छह बजे वह अपनी सहेली के साथ शिवपुरम कॉलोनी के पास रहीमपुर रेलवे फाटक गई थी। इस दौरान दोनों सहेलियां मोबाइल से रेलवे पटरी के किनारे खड़े होकर रील बनाने लगीं।

बताया गया कि इस दौरान हरिद्वार से सहारनपुर की तरफ एक ट्रेन जा रही थी, उसकी चपेट में वैशाली आ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सहेली से मिली सूचना पर मामा के परिवार के लोग और पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस को हादसे के बारे में सूचना दी गई। जिसके बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई की। सोशल मीडिया को लेकर युवाओं में बढ़ता क्रेज जानलेवा साबित हो रहा है। कई बार कुछ हटकर करने की कोशिश में युवा अपनी जान गंवा रहे हैं। इसमें सोशल मीडिया के लिए ब्लॉगिंग और रील बनाना शामिल हैं। ऐसे में आवश्यक है कि इस तरह की अनावश्यक चीजों से बचा जाए साथ ही जान पर खेलने की बजाय इनको आसान तरीके से इस्तेतमाल किया जाए।