पत्नी संग ऋषिकेश पहुंचे अनंत अंबानी, हरकी पैड़ी पर की पूजा अर्चना

Spread the love

भारत के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी धार्मिक यात्रा पर हरिद्वार पहुंचे। इस दौरान उनकी पत्नी राधिका मरचेंट भी उनके साथ थी। Anant Ambani Religious Journey पत्नी राधिका के साथ हरिद्वार पहुंचकर अनंत अंबानी ने गंगा पूजन किया। अंबानी परिवार ने परमार्थ निकेतन आश्रम में गंगा आरती में भाग लिया और यज्ञ में हिस्सा लिया। अंबानी परिवार ने स्वामी चिदानंद सरस्वती से आशीर्वाद भी लिया। उनकी यात्रा को गोपनीय रखा गया। दो घंटे की भव्य गंगा आरती में शामिल हुए। उन्होंने सुख-समृद्धि की कामना के लिए यज्ञ में भी हिस्सा लिया। इसके बाद उन्होंने संस्था के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती से भेंट की और आशीर्वाद लिया। यहां से वे वापस अपने होटल के लिए निकले और होटल में रात बिताई। साथ ही अंबानी परिवार ने ऋषिकेश के नैसर्गिक सौंदर्य का आनंद भी लिया।