नैनीताल: पुलिस ने कार्यकर्ताओं को CM धामी से मिलने से रोका तो हुए गुस्सा, बाेले-सिर्फ चुनाव में आती है याद

Share

नैनीताल क्लब में मुख्यमंत्री ने गृह मंत्री अमित शाह की वर्जुअल बैठक में करीब ढाई घंटे बिताए। इस दौरान कार्यकर्ता घंटों वीआईपी भवन के बाद उनका इंतजार करते रहे। जब कार्यकर्ताओं को बैठक सम्पन्न होने की जानकारी मिली तो वह गेट के भीतर प्रवेश करने लगे। मगर पुलिस ने उन्हें गेट से भीतर नहीं घुसने दिया। जिस पर कार्यकर्ता आक्रोशित हो उठे और उन्होंने हंगामा कर दिया।

समस्याओं को लेकर बेतालघाट और अन्य दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों से पहुंचे कई कार्यकर्ता कहते दिखे की चुनाव के समय ही कार्यकर्ता याद आते है। अन्य कार्यक्रमों में उनसे मिला भी नहीं जाता। कार्यकर्ताओं ने पुलिसकर्मियों के साथ काफी देर तक हंगाम किया। बता दे, सीएम धामी नैनीताल दौरे पर है। मुख्मंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश में प्राकृतिक और डिजिटल कृषि को बढ़ावा दिया जाएगा। पर्यटन, बागवानी और औद्योगिक ईकाईयों को बढ़ावा देने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है।

गृह मंत्री की ओर से सभी प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों से साथ वर्चुअल बैठक में भी इन क्षेत्रों में विस्तार करने को कहा गया है, जिस पर उत्तराखंड पहले से कार्य कर रहा है, मगर उनकी ओर से नई संभावनाएं तलाशते हुए प्राकृतिक और डिजिटल कृषि को बढ़ाने का आश्वासन दिया गया है। सीएम ने कहा कि प्रदेश में कृषि विश्वविद्यालयों की सहभागिता बढ़ा कर इस क्षेत्र में आगे बढ़ा जाएगा।