अंकिता हत्याकांड: केस लड़ने के लिए सरकार करेगी स्पेशल काउंसलर की नियुक्ति, 15 दिसंबर को दाखिल होगी चार्जशीट

Spread the love

Ankita Murder Case: अंकिता हत्याकांड के मुकदमे की पैरवी के लिए एक विशेष अधिवक्ता नियुक्त किया जाएगा। इसके लिए पुलिस मुख्यालय ने न्याय विभाग को पत्र लिखा है। ताकि, मुकदमे की पैरवी में अभियोजन के पक्ष को मजबूती से पेश किया जा सके। माना जा रहा है कि इससे आरोपियों को सजा दिलाने में तेजी से काम किया जा सकेगा। अपर पुलिस महानिदेशक वी मुरुगेशन ने बताया कि प्रकरण की फास्ट ट्रेक कोर्ट में सुनवाई होनी है। एसआइटी की ओर से साक्ष्यों का अवलोकन किया जा रहा है। आरोपपत्र दाखिल होने के बाद ही फास्टट्रैक कोर्ट व स्पेशल काउंसिलर की नियुक्ति हो जाएगी।

वहीं, अंकिता हत्याकांड में जांच कर रही एसआईटी टीम का कहना है कि मामले में सभी सबूतों को एकत्रित कर लिया गया है। चंडीगढ़ एफएसएल में जो भी इलेक्ट्रॉनिक्स एविडेंस जांच के लिए भेजे गए थे, उसकी रिपोर्ट भी टीम को मिल गई है। फिलहाल जांच रिपोर्ट का परीक्षण चल रहा है। जांच रिपोर्ट के परीक्षण के बाद चार्जशीट को कोर्ट में दाखिल किया जाएगा। आगामी 15 दिसंबर को चार्जशीट भी दाखिल कर दी जाएगी। मुकदमे में ट्रायल के लिए एक विशेष अधिवक्ता नियुक्त करने की मांग न्याय विभाग से की गई है। यह अधिवक्ता सिर्फ इस केस की ही पैरवी करेगा। लिहाजा, वह बेहतर तैयारियों के साथ अभियोजन की कहानी को सिद्ध कर सकेगा। न्याय विभाग से जल्द ही इसका फैसला आ सकता है।