अंकिता हत्याकांड: नार्को टेस्ट के लिए फिर तीसरे आरोपी ने जताई असहमति, इस तारीख को होगी सुनवाई

Share

देहरादूनः बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड के नार्को टेस्ट को लेकर एसआईटी के सामने फिर मुश्किलें खड़ी हो गई है। क्योंकि, एक बार फिर इस केस के तीसरे आरोपी ने नार्को टेस्ट देने में असहमति जताई है। इसकी जानकारी एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी मुरुगेशन दी है। ऐसे में अब मामले की अगली सुनवाई के लिए 3 जनवरी 2023 की तिथि मुकर्रर की गई है।

अरोपियों की तरफ से उनके वकील अमित सजवाण ने कोर्ट में आपत्ति डाली। अंकिता हत्याकांड के तीनों आरोपियों ने अपने सहमति और असहमति पत्रों को वापस लिया। बचाव पक्ष की ओर से यह स्पष्ट करने के लिए कहा गया है कि पुलिस नार्को टेस्ट या पोलोग्राफ टेस्ट क्यों कराना चाहती है। जबकि इस मामले में चार्जशीट भी दाखिल की जा चुकी है।

बता दें कि एसआईटी अंकिता हत्याकांड में वीआईपी का रहस्य और अन्य कुछेक महत्वपूर्ण कड़ियों को जोड़ने के लिए आरोपियों का नार्को टेस्ट कराने की तैयारी में थी, लेकिन इससे पहले इस केस में तीसरे आरोपी ने अपनी सहमति के लिए कोर्ट में अपील लगाते हुए 10 दिन का समय मांगा था। उसी के तहत आज कोर्ट में सुनवाई हुई, लेकिन आज फिर तीसरे आरोपी ने नार्को टेस्ट में असहमति जताते हुए कोर्ट से और समय की मांग की है। लिहाजा, अब मामले की अगली सुनवाई 3 जनवरी 2023 को होनी है।