उत्तराखंड में इन दिनों आसमान से बरस रही आफत से हर कोई परेशान है। भारी बारिश के कारण बदरीनाथ हाईवे पर जगह-जगह पहाड़ी टूट रही है। लैंडस्लाइड के कारण हाईवे पर लगातार बाधित हो रहा है। Landslides On Badrinath Highway गुरुवार को भी ऐसा ही हुई, जब बदरीनाथ हाईवे पर पहाड़ी भराभराकर गिरी और लोगों को अपनी जान बचाने के लिए भगना पड़ा। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। बारिश के कारण एक बार फिर से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बारिश का सबसे बुरा असर बदरीनाथ हाईवे पर पड़ रहा है। हाईवे के जगह-जगह नये-नये लैंडस्लाइड जोन उभर आए हैं, जिस कारण चमोली व रुद्रप्रयाग जिले की जनता के साथ ही देश-विदेश से चारधाम यात्रा में पहुंच रहे श्रद्धालु खासे परेशान हैं।