‘दुर्गा, लक्ष्मी पटाओ’ वाले बयान से बैकफुट पर BJP विधायक, अब बोले- मुझे माफ कर दो

Share

पहले अपने बयानों से बवाल खड़ा करना और फिर माफी मांग लेना…राजनेताओं का भी गजब का शगल है। हाल ही में उत्तराखंड के कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत बड़े वायरल हुए। मीडिया ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया तो अब उन्होंने अपने बयान को लेकर माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि उनका मकसद किसी की भी भावना को ठेस पहुंचाना नहीं था। उन्होंने आगे कहा कि उनके बयान से अगर किसी भी भावना को ठेस पहुंची है, तो वो अपने शब्द वापस लेते हैं। आपको बता दें कि पूर्व मंत्री और BJP विधायक बंशीधर भगत का एक वीडियो वायरल हो गया है। वीडियो में बंशीधर भगत देवी-देवताओं को लेकर अटपटे शब्दों का इस्तेमाल कर रहे थे। 

यूं समझ लीजिए कि उनके इन शब्दों को सुनकर मौके पर मौजूद बीजेपी के लोग ही असहज हो गए। भगत वीडियो में कहते दिख रहे हैं कि बालकों का नंबर तो हमेशा बाद में आता है। भगवान तक ने आपका (बालिकाओं का) पक्ष लिया है। विद्या मांगो तो सरस्वती को पटाओ, शक्ति मांगो तो दुर्गा को पटाओ और धन मांगो तो लक्ष्मी को पटाओ। भगत यहीं नहीं थमे। इसके बाद उन्होंने भगवान शिव और भगवान विष्णु को लेकर भी अजीबोगरीब बातें कहीं। उनके ये बोल सुन कार्यक्रम में महिलाओं के साथ भाजपाई भी बगलें झांकने लगे। अब उन्होंने अपने बयान को लेकर माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि उनका मकसद किसी की भी भावना को ठेस पहुंचाना नहीं था।