सतर्क रहे! उत्तराखंड में आज भी भारी बारिश का अलर्ट, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

Share

उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त है। Uttarakhand Weather Update Today इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर से पूर्वानुमान जारी करते हुए प्रदेश के कुछ जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने बागेश्वर जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जनपद में भारी से भारी बारिश हो सकती है। विभाग ने सावधानीपूर्वक यात्रा की सलाह दी है। पिथौरागढ़, नैनीताल, चंपावत और बागेश्वर में आज भारी बारिश के आसार हैं, जबकि कुमाऊं के अन्य जिलों के साथ-साथ गढ़वाल के टिहरी, पौड़ी, देहरादून, चमोली और रुद्रप्रयाग में भी तेज बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने सावधानी से यात्रा करने की सलाह दी है। वहीं चमोली जनपद में भी बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग चटवापीपल क्षेत्र में मलबा आने से सड़क बंद हो गई, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।