सावधान! केदारनाथ हेलीकॉप्टर टिकट के नाम पर ठगी, ट्रैवल एजेंसी के खिलाफ केस दर्ज

Share

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 2025 शुरू हो चुकी है। ऐसे में देशभर से श्रद्धालु केदारनाथ धाम के दर्शन के लिए हेलीकॉप्टर की बुकिंग करा रहे हैं, लेकिन कई लोग अपनी लापरवाही की वजह से ठगी का शिकार भी हो रहे हैं। Kedarnath Heli Ticket Fraud ऐसा ही एक मामला सामने आया है। आंध्र प्रदेश के श्रद्धालुओं के साथ हेलीकॉप्टर बुकिंग के नाम पर ठगी हुई है। उन्होंने एक ट्रैवल एजेंसी के माध्यम से चारधाम यात्रा के लिए बुकिंग की थी। यात्रा पैकेज में केदारनाथ धाम का हेलीकॉप्टर टिकट भी शामिल था लेकिन जब वे यहां पहुंचे, तो उनसे टिकट के लिए अतिरिक्त पैसे मांगे गए। ये रकम देने के बाद भी उन्हें हेलीकॉप्टर का टिकट नहीं मिला। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीन नामजद व्यक्तियों और एक अज्ञात हेलीकॉप्टर सेवा कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार, केदारनाथ यात्रा पर आए आंध्र प्रदेश के रहने वाले पेंटा रत्नाकर ने गुप्तकाशी थाना पुलिस को लिखित में शिकायत दी। उन्होंने बताया कि वह अपने ग्रुप के साथ चारधाम यात्रा पर आए हुए थे। उन्होंने दिल्ली की एक ट्रैवल एजेंसी जिसका नाम सहारा टूर एंड ट्रैवल्स है, के माध्यम से चारधाम यात्रा पैकेज बुक कराया था। ट्रैवल एजेंसी संचालकों ने गुप्तकाशी से केदारनाथ धाम के लिए हेलीकॉप्टर टिकट दिलाने के नाम पर 30 हजार रुपए प्रति व्यक्ति के हिसाब से अतिरिक्त डिमांड की। जिस पर उन्होंने अलग-अलग फोन पे अकाउंट पर टिकट के लिए रकम भेजी। जब सभी लोग केदारनाथ धाम जाने के लिए तैयार हुए तो कोई भी हेलीकॉप्टर टिकट उपलब्ध नहीं कराया गया। इस मामले में मनीष कुमार पुत्र ईश्वर कुमार निवासी पहाड़गंज, भारतनगर, दिल्ली; पोटनोरू रामाराव पुत्र स्वर्गीय जगन्नाथ निवासी गांधी नगर, पारालाकेमुंदी, गजपति (ओडिशा); आशीष निवासी 12ए सरस्वती मार्ग, करोलबाग (दिल्ली), जो सहारा टूर एंड ट्रैवल्स दिल्ली से जुड़े बताए गए हैं, को नामजद किया गया है।