देहरादून में तेज आवाज वाले 15 इलेक्ट्रॉनिक सायरन लगाने के लिए जिला प्रशासन ने 25 लाख रूपए का बजट जारी कर दिया है। Dehradun 15 Electronic Siren इन सायरनों को पुलिस थाना और चौकियों पर लगाया जाएगा। साथ ही इन्हें कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से जोड़ा जाएगा। जहां से सभी सायरन एक साथ बज सकेंगे। हाल ही में आयोजित मॉक ड्रिल के दौरान यह सामने आया कि पुराने सायरन मुश्किल से एक किमी क्षेत्र तक ही सुनाई दे रहे हैं, जबकि इनकी आवाज आठ से दस किमी तक जानी चाहिए थी। इस स्थिति को गंभीरता से लेते हुए राज्य सरकार और सिविल डिफेंस विभाग ने शहर में 15 नए इलेक्ट्रॉनिक सायरन लगाने की मंजूरी दी है।
हाल ही में, भारत पाकिस्तान के तनाव के दौरान 08 मई को देहरादून में मॉकड्रिल आयोजित हुई थी। जिसमें जिलाधिकारी कार्यालय,आराघर चौकी, धारा चौकी, आईएसबीटी,एमडीडीए कॉलोनी ओर इनएवीएच में सायरन का ट्रायल हुआ। सायरन के ट्रायल के आवाज बहुत कम थी। जिसके बाद जिलाधिकारी ने बैठक कर देहरादून में तेज आवाज वाले 15 इलेक्ट्रॉनिक सायरन लगाने का निर्णय लिया। जिसके लिए 25 लाख रुपए का बजट जारी कर दिया गया है। इसमें 10 सायरन आठ किमी दूरी की क्षमता वाले होंगे। पांच सायरनों की आवाज 16 किमी तक जा सकेगी। साथ ही यह न सिर्फ हवाई आपतकाल बल्कि प्राकृतिक आपदा की स्थिति में भी काम आयेंगे।