उत्तरकाशी जिले की तहसील बड़कोट के अंतर्गत गीठ पट्टी क्षेत्र के गांव में भालू के आतंक से ग्रामीण परेशान हैं। देर रात को भालू ने राना गांव निवासी सोबत सिंह राणा की गाय के बछड़े को गांव के बीच से उठा कर ले गया। Bear terror in Uttarkashi इस घटना से ग्रामीण दहशत में हैं। यमुनोत्री क्षेत्र के गीठ पट्टी के गांवों में ग्रामीण इन दिनों भालू के आतंक से परेशान हैं। भालू गांव में घुस कर ग्रामीणों की मवेशियों पर हमला कर रहा है और अब ग्रामीण इसलिए भी ज्यादा परेशान हैं कि यदि भालू गांव के बीच से बछड़े को उठा सकता है तो ग्रामीणों पर भी हमला कर सकता है। रानागांव निवासी सोबत सिंह राणा ने बताया है कि आज रात गांव के बीच से भालू ने उनके बछड़े को उठा ले गया। जब पता चला ग्रामीणों ने भालू को गांव से भगाया। इससे पहले भी फूलचट्टी, खरसाली क्षेत्र में ग्रामीणों के कई बछड़ों को भालू ने हमला कर मार डाला। वही दूसरी वीडियो में भालू के दो सावक भी दिखाई दे रहे है।