साल था 2019…जब पीएम नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ की गुफा में साधना की थी…उस वक्त भी चुनाव की गहमागहमी थी…चुनावी राजनीति पूरी तरह से चरम पर थी…हर कोई हैरान हो गया था कि…चुनाव से ठीक पहले पीएम मोदी की साधना किस लिए है…लेकिन 5 साल उस वक्त के बित चुके हैं…अब एक बार फिर से चुनावी आगाज होने जा रहा है…लोकसभा चुनाव की तैयारी चल रही है…तो क्या फिर पीएम मोदी केदारनाथ की गुफा में साधना करेंगे…अगर ऐसा सोच रहे हैं तो बिल्कुल नहीं..क्योंकि अबकी बार पीएम मोदी उत्तराखंड तो आएंगे लेकिन साधना की जगह बदल दी है….2024 को लेकर तैयारी चल रही है…तो पीएम मोदी उत्तराखंड में एक बार फिर से साधना करेंगे…सब कुछ वैसा ही होने वाला है..बस गुफा और जगह को बदल दिया गया है…पीएम मोदी के इस दांव से बड़े बड़े राजनीति नेताओं की राजनीति परास्त हो जाएगी…क्योंकि गुफा से चुनाव का राज समझना किसी के वश की बात नहीं है…इस बार भी उत्तराखंड में बीजेपी बनाम कांग्रेस होगा…उससे पहले पीएम मोदी गुफा में साधना करेंगे..और चुनाव के जीतने का आगाज होगा…पूरी प्लानिंग पीएम मोदी कर चुके हैं…लेकिन अचानक गुफा और जगह बदलने की खबर अब चर्चा में है…कि आखिर पीएम मोदी कहां इस बार साधना करेंगे…तो चलिए हम बताते हैं कि..पीएम मोदी का पूरा कार्यक्रम क्या है…और इस रणनीति से बीजेपी को फायदा होने वाला है…तो अगले एक मिनट तक हमारे साथ बने रहिए….
पिछली बार पीएम मोदी ने केदारनाथ की गुफा में ध्यान लगाया था…इस बार पीएम मोदी पिथौरागढ़ का रुख करेंगे…पिछली बार पीएम मोदी ने भगवा चादर ओढ़े साधना में दिखे थे..इस बार भी कुछ नया और खास दिखने वाला है…क्योंकि इसकी पूरी तैयारी चल रही है…प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 11 और 12 अक्टूबर को पिथौरागढ़ के दौरे पर आ रहे हैं….पीएम मोेदी के कार्यक्रम को लेकर बीजेपी शीर्ष स्तर पर तैयारी में जुट गई है…..बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने बताया कि….पीएम यहां जिले भ्रमण के दौरान आदि कैलास और ओम पर्वत के दर्शन करेंगे और रात्रि विश्राम धारचूला के प्रसिद्ध नारायण आश्रम में करेंगे….
आधिकारिक तौर पर पीएम का कार्यक्रम अभी भले ही जारी नहीं हुआ है लेकिन बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भट्ट ने उनके कार्यक्रम को लेकर यहां जिला मुख्यालय में प्रस्तावित सभा स्थल स्पोर्टस स्टेडियम और रात्रि प्रवास के लिए प्रसिद्ध नारायण आश्रम पहुंचकर व्यवस्थाओं को देखा औऱ जानकारी जुटाई…..पीएम मोदी के दौरे के दौरान प्रस्तावित सभा के लिए चयनित स्पोर्टस स्टेडियम का बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भट्ट ने जिलाध्यक्ष गिरीश जोशी और पार्टी नेताओं के साथ जायजा लिया….मतलब पूरी तरह से पीएम के आगमन की तैयारियां चल रही हैं…मिर्थी आईटीबीपी हेलीपैड से हेलीकाप्टर से नारायण आश्रम पहुंचे भट्ट ने आश्रम के प्रबंधक से जानकारी जुटाई और पीएम के कार्यक्रम के दौरान रात्रि प्रवास के लिए व्यवस्थाओं को देखा….खास बात ये है कि..ऐसा नहीं है कि..पीएम मोदी पहली बार इस आश्रम में पहुंच रहे हैं…प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी साल 1995 में नारायण आश्रम में रात्रि प्रवास कर चुके हैं….. आश्रम के स्थानीय प्रबंधक राणा के हवाले से बीजेपी जिलाध्यक्ष गिरीश जोशी ने बताया कि….तब वे यूपी में पार्टी के प्रचारक रहे थे….नारायण आश्रम के सौंदर्य और वातावरण से पीएम मोदी स्वयं अभिभूत हैं…..इसलिए वे वहां जाकर प्रवास करना चाहते हैं….आश्र्म में पीएम मोदी ने ध्यान केंद्रीत करेंगे…जिसकी तैयारी चल रही है…आपको बता दें कि..चुनाव से पहले पीएम मोदी दूसरी बार होगा जब ध्यान केंद्रीत करेंगे…इससे पहले केदारनाथ की गुफा में भी पीएम मोदी जा चुके हैं…