उत्तरकाशी में गंगोत्री हाइवे डबरानी से आगे भागीरथी नदी में डूब जाने से ग्रामीणों की समस्या बढ़ी हुई है। Uttarkashi Dharali Disaster रास्ते नदी में डूब जाने से बड़ी संख्या में ग्रामीण फसे थे जिन्हें एसडीआरएफ और आपदा प्रबंधन की टीम इस जगह ग्रामीणों को राफ्ट से नदी पार कराया। तस्वीरों को देख कर हालात को समझा जा सकता है किस तरह के हालात आपदा के बाद बने हुए है। इस दौरान हर्षिल आपदा प्रभावित क्षेत्र में ग्रामीणों के लिए 30 एलपीजी भी भेजे गए। प्रभावितों के रहने-खाने, स्वास्थ्य देखभाल, पानी, संचार, बिजली आदि की व्यवस्था के लिए सैकड़ों कार्मिक दिन-रात जुटे हुए हैं। प्रभावितों के पुनर्वास और धराली को फिर से संवारने के लिए भी कसरत शुरू हो गई है। आपदा आने के बाद फंसे 1,308 तीर्थ यात्रियों और स्थानीय लोगों को सेना और यूकाडा के हेलीकाप्टरों की मदद से निकाला जा चुका है।