भराड़ीसैंण: पहाड़ों पर सुबह की सैर के लिए निकले मुख्‍यमंत्री धामी, लोगो से किया संवाद

Share

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने गैरसैंण दौरे के दौरान विधानसभा भराड़ीसैंण में प्रातः काल भ्रमण के दौरान परिसर में लगे सेब के पौधों का निरीक्षण किया। CM Dhami Morning Walk Bhararisain ये पौधे न केवल उत्तराखंड में सेब की खेती की अनुकूलता को दर्शाते हैं, बल्कि एप्पल मिशन के अंतर्गत चल रहे अभूतपूर्व कार्यों का भी प्रमाण हैं। हमारी सरकार द्वारा एप्पल मिशन के अंतर्गत सेब के बागान लगाने वाले किसानों को 80 प्रतिशत तक की सब्सिडी प्रदान की जा रही है, जिससे राज्य में बागवानी को एक नई दिशा मिल रही है। इस अवसर पर स्थानीय निवासियों एवं युवा साथियों से भेंट कर प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे विकासपरक एवं जनकल्याणकारी कार्यों पर उनका अमूल्य फीडबैक भी प्राप्त किया।