Dehradun News: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में अपराधी बेखौफ हो रहे है तो वहीं एसएसपी एक्शन मोड में आ गए है। लगातार कड़ी कार्रवाई के बीच देहरादून एसएसपी अजय सिंह द्वारा जनपद के Transfer of 157 head constables and constables in Dehradun 157 हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल के तबादले कर दिये। जिसके आदेश जारी कर दिए गए है। सभी को तत्काल ज्वाइन करने के लिए कहा गया है। बता दे, 15 कर्मचारियों को पुलिस लाइन भेजा गया है। साथ ही अलग-अलग थाना,चौकी और पुलिस लाइन में कई सालों से तैनात 110 पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण किया गया है और 3 कर्मचारियों का प्रशासनिक आधार पर स्थानांतरित किया।एसएसपी ने कुल 157 हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल को इधर-उधर किया है। साथ ही पुलिस लाइन देहरादून में तैनात 29 पुलिसकर्मियों का जनपद के अलग-अलग थानों में ट्रांसफर किया गया है। गौर हो कि एसएसपी अजय सिंह के पद ग्रहण करने के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि बड़ी तादाद में पुलिसकर्मियों का फेरबदल होगा। जिसके बाद एसएसपी ने बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर किया है।