Dehradun: चकराता में दर्दनाक हादसा, 200 मीटर गहरी खाई में गिरी बोलेरो कैंपर, तीन की मौत

देहरादून के चकराता में मीनस के पास पाटण नामक स्थान पर बोलेरो कैंपर वाहन अनियंत्रित होकर लगभग 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई।

Share

देहरादून के चकराता में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया। Vikasnagar Bolero Camper Accident जहां बोलेरो कैंपर वाहन अनियंत्रित होकर लगभग 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम बमुश्किल वाहन तक पहुंची और शवों को बाहर निकाला। जिसके बाद एसडीआरएफ टीम ने शवों को पुलिस के सुपुर्द किया। मिली जानकारी के अनुसार, तहसीलदार चकराता द्वारा SDRF को सूचना दी गयी कि मीनस के पास पाटण नामक स्थान पर एक बोलेरो कैम्पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। सूचना पर पोस्ट त्यूणी में व्यवस्थापित SDRF रेस्क्यू टीम HC सतेंद्र रावत के नेतृत्व में मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुई।

मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने बोलेरो कैंपर में सवार तीन लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला, जिनकी मौके पर मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि बोलेरो कैंपर सवार नेवल टिकरी तहसील चौपाल हिमाचल प्रदेश से विकासनगर की ओर आ रहे थे, तभी उनका वाहन मीनस के पास अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया। टीम ने वाहन में फंसे तीन शवों को बाहर निकालकर पुलिस को सौंपा। पुलिस ने शव को कब्जे पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं मृतकों की पहचान राकेश कुमार (26) वाहन चालक पुत्र सूरत सिंह, सुरजीत सिंह (35) पुत्र जगतराम, श्याम सिंह (48) पुत्र भागमल, निवासी ग्राम-टिकरी, तहसील-नेरवा, शिमला, हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई है।