उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के नालापानी क्षेत्र के जंगल में अवैधानिक रूप से कैंप लगाने की तैयारी शुरू कर दी गई और वन विभाग इस बात से पूरी तरह बेखबर है। conspiracy to occupy the forests of Uttarakhand खलंगा मार्ग पर हल्दूआम के पास स्थित 40 बीघा संरक्षित वन क्षेत्र में हरियाणा निवासी एक व्यक्ति ने तारबाड़ कर गेट तक लगा दिया है। जिसको हंगामा होने के बाड़ उखाड़ा गया। वहीँ रिज़र्व फॉरेस्ट में होने वाले इस अतिक्रमण से साल के हजारों पेड़ो को भी खतरा पैदा हो गया है। दूसरी तरफ जंगल के भीतर तार बाड़ लगा रहे व्यक्ति मौके पर किसी भो तरह के कागजात नहीं दिखा पाए है। कुछ माह पहले भी खलंगा के जंगल में एक सरकारी योजना के तहत पेड़ो को काटने की तैयारी की गई थी। जिसके बाद पर्यावरण प्रेमी और ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए सरकार ने अपना फैसला बदला।
वहीँ अब एक बार फिर से निजी भूमि बताकर जंगल के बीचो बीच तार बाड़ नज़र आई है। जिसके विरोध में ग्रामीण, पर्यावरण प्रेमी और सामाजिक कार्यकर्त्ता भी आ खड़े हुए है। हंगामा होने और जनता की शिकायत मिलने के बाद मौके पर पहुंचे डीएफओ मसूरी अमित तंवर ने मौके पर निरीक्षण किया है। साथ ही वन विभाग के नक़्शे को भी चेक किया। डीएफओ मसूरी अमित तंवर का कहना है कि वन विभाग और राजस्व कि टीम संयुक्त तरीके से पूरे प्रकरण कि जाँच करेगी। साथ ही पूरी गतिविधि को लेकर सम्बंधित क्षेत्र में वन विभाग के स्टाफ से भी स्पष्टीकरण माँगा गया है। संतोषजनक जवाब ना मिलने पर फिर उनके खिलाफ भी कार्यवाही कि जाएगी।