उत्तरकाशी सुरंग रेस्क्यू में बड़ी सफलता, 9 दिन में पहली बार भेजा गया खिचड़ी-दलिया

Share

उत्तरकाशी के निर्माणाधीन टनल में फंसे 41 मजदूरों को रेस्क्यू करने में अभी भले ही समय लग रहा हो, Uttarkashi Tunnel Rescue लेकिन फिलहाल राहत भरी खबर है कि मजदूरों तक खाना पहुंचाने के लिए टनल के भीतर एक 6 इंच का अतिरिक्त पाइप डल गया है। 57 मीटर लंबा यह पाइप टनल में आरपार हो गया है। सुरंग में 6 इंच का पाइप सुरंग में फंसे लोगों तक पंहुचाने के बाद उन्हें खिचड़ी, दलिया और संतरे भेजे गए. बता दें कि 12 नवंबर को भूस्खलन के बाद सिलक्यारा सुरंग के कुछ हिस्से ढहने से 41 निर्माण श्रमिक उसमें फंस गए थे। बचाव अभियान के दौराव अब तक श्रमिकों को 4 इंच की कंप्रेसर पाइपलाइन के जरिये खाने-पीने की हल्की चीजें पहुंचाई जा रही थीं।

सोमवार को बचावकर्मियों को सुरंग के अवरूद्ध हिस्से में ड्रिलिंग कर मलबे के आर-पार 53 मीटर लंबी छह इंच व्यास की पाइपलाइन डालने में सफलता मिल गई। इसके जरिये श्रमिकों को ज्यादा मात्रा में भोजन सामग्री, संचार उपकरण और अन्य जरूरी चीजें पहुंचाई जा सकेंगी। सोमवार शाम एनएचआईडीसीएल के निदेशक अंशुमनीष खलखो, डीएम उत्तरकाशी अभिषेक रूहेला और रेस्क्यू अभियान के प्रभारी कर्नल दीपक पाटिल ने मीडिया बुलेटिन जारी किया, जिसमें बताया कि नौ दिनों से चल रहे रेस्क्यू अभियान में पहली कामयाबी मिली है। अब तक जहां चार इंच की पाइप लाइफलाइन बनी हुई थी तो वहीं अब छह इंच व्यास की पाइपलाइन बिछ जाने के बाद श्रमिकों तक खाने के साथ ही संचार के उपकरण भी पहुंचाए जा सकेंगे। इससे भीतर फंसे मजदूरों को बचाने के लिए एक भरोसा मिला है।