BJP MLA Khajan Dass “Waste of money in digging roads..!”

Share

राजधानी देहरादून के कई इलाकों में विकास के नाम पर लगातार सड़कों को खोदा जा रहा है एक काम पूरा होने के बाद दूसरे काम के लिए फिर से सड़क को खोद दिया जाता है जिससे लोगों को सुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। BJP MLA Khajan Dass Statement इस पूरे मामले में भाजपा विधायक खजान दास इसका जिम्मेवार सीधे तौर पर इंजीनियरों को ठहराया है। उन्होंने कहा कि यह हमारे इंजीनियरों की कमी है कि एक ही बार में काम को पूरा करने का प्रयास नहीं करते। एक सड़क को खोते हैं फिर बनाते हैं फिर खोद देते हैं। यह है बात ठीक नहीं है इससे राज्य सरकार के पैसे की भी बर्बादी हो रही है. कहा कि कुल मिलाकर के एक रणनीति तैयार करते हुए 50 साल तक की योजनाओं का पूरा ब्यूरो तैयार कर काम करना चाहिए। क्योंकि बार-बार सड़क खोदने से पैसे का दुरुपयोग हो रहा है।