Viral video of car stunts in Maldevta, the passion for going viral took him to the police station 

Share

दिनांक 25/05/2025 को रायपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत मालदेवता क्षेत्र में सड़क पर चौ- पहिया वाहनों से स्टंट करने का वीडियो वायरल हुआ था। Viral video of car stunts in Maldevta वायरल वीडियो का सज्ञांन लेकर एस0एस0पी0 देहरादून द्वारा सम्बन्धित वाहन चालकों के  विरूद्व सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये गये थे। उक्त निर्देशो के क्रम में थाना रायपुर पुलिस द्वारा वाहन चालकों के सम्बंध में जानकारी करते हुए बीच सड़क पर स्टंट कर रहे 02 थार वाहनो व 01 सफारी वाहन को सीज किया गया तथा तीनो वाहनो के चालकों के विरुद्ध भी वैधानिक कार्यवाही की गई।